02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के साथ 03 आरोपी दन्तेवाड़ा पुलिस के गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 730 ग्राम गांजा बरामद !नगदी रकम, मोबाईल एवं मोटर सायकल जप्त….

दन्तेवाड़ा (प्रभात क्रांति), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) उदित पुष्कर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन मे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उयके (रापुसे) के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में जिले में हो रहे अपराधों एवं अवैध कार्यों एवं नषीले पदाथों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 23.10.2025 को बाईपास रोड दन्तेवाड़ा से आरोपीगण-(1) संतोष कुमार मड़कामी पिता विजय कुमार मड़कामी निवासी-उड़ीसा, (2) हड़मा मड़कामी पिता सोना मड़कामी निवासी-उड़ीसा, एवं (3) राजमन कश्यप पिता शिव के कब्जे से 04 किलो 730 ग्राम गांजा, 23,660 रूपये नगदी 02 नग मोबाईल एवं एक मोटरसायकल जप्त किया गया, जिस पर सिटी कोतवाली दन्तेवाड़ा में अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर हमेशा सतत निगाह रखी जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक किषोर कुमार जोशी, सउनि पंकज धर, प्र.आर. 245 सुकालू कड़ती, 800 रोशलीन तिर्की, आर. 704 जुगलाल नेताम, 422 बुधराम मरकाम, 91 प्रमोद यादव, 262 मनोज नेगी, 1111 कमलेश कोमरे की सराहनीय भूमिका रही।





