कमलापुर में जमीन विवाद को लेकर चाकू हमला, कट्टम बाला गंभीर रूप से घायल….


बीजापुर(प्रभात क्रांति), नेलाकांकेर तहसील उसूर के क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर पंचायत में गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक वारदात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघु ताती ने कट्टम बाला पर चाकू से हमला कर हत्या करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। लगभग एक माह पहले गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा दिया था। इसके बावजूद गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे विवाद दोबारा भड़क गया और रघु ताती ने कट्टम बाला पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के बाद घायल कट्टम बाला को गांव वालों की मदद से तुरंत बाइक के माध्यम से कमलापुर से गलगम पहुंचाया, जहां से एंबुलेंस द्वारा उसे उसूर अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गया है।
सूत्रों के अनुसार, विवादित जमीन पूर्व से ही कट्टम बाला की बताई जा रही है। दोनों आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के निवासी हैं और उनके घरों की दूरी लगभग आधा से एक किलोमीटर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।




