छत्तीसगढ़
दीवानराज क्रिकेट क्लब कोमटपल्ली के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन शुभारंभ किया गया
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 08-02-2024 को दीवानराज क्रिकेट क्लब कोमटपल्ली के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन शुभारंभ किया गया।
इस टूर्नामेंट में प्रथम इनाम बीजापुर के खद्दावर नेता पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के द्वारा 40001 रुपया प्रथम पुरस्कार रखा गया है।
इस आयोजन का शुभारंभ करने आज स्टेडियम पहुंचकर भाजपा के जिला मंत्री राकेश केतराम भोपालपटनम मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद कुमरा युवा कार्यकारिणी नेता साईं शेट्टी फेरे पुलैया एवं गांव के वरिष्ठ युवा साथी सम्मिलित हुए।
प्रथम मैच तामलापल्ली एवं मुत्तापुर के बीच खेला गया*।