छत्तीसगढ़
लोहण्डीगुड़ा मण्डल में भाजपा के युवा मोर्चा के सदस्यों ने विजय संकल्प अभियान से जुड़कर हर घर भाजपा का झंडा लगाए…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240401-WA0032-780x470.jpg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा में बूथ विजय संकल्प अभियान को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाने के लक्ष्य के अंतर्गत शक्ति केंद्र गढ़िया में पहुंच कर घर- घर जाकर भाजपा का ध्वज लगाया एवं मोदी जी का संदेश पत्र भी वितरित किया।
साथ ही भाजपा के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप जी को भारी मतों से विजयी बानाने का संकल्प लिया। इस दौरान भरत कश्यप,सावेंद्र सेठिया, सुदरू सेठिया, डमरू मण्डावी, दिलीप पटेल सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।