जांच उपरांत दोषियों पर कार्यवाही करने से कतरा रहे अधिकारी, ग्राम पंचायत भोंड के ग्रामीणों में रोष… देखें वीडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत भोण्ड में रसुखदार सरंपच की काली करतूत से परेशान होकर ग्राम पंचायत भोंड के ग्रामीणों के द्वारा बस्तर कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई थी जिसमें ग्रामीणों के द्वारा सरपंच पर मनरेगा (महात्मागांधी रोजगार गांरटी योजना) योजना के तहत मजदूरों को पारिश्रमिक भुगतान न करना, सड़क निर्माण, तालाब निर्माण, तथा सागम में घाट निर्माण, ट्यूब बेल निर्माण एवं शासकीय योजनाओं से ग्रामीणों को वंचित कर स्वंय लाभ उठाने जैसे कई गंभीर आरोप सरपंच पर लगाया गया था ।
शिकायत उपरांत जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल के कार्यकाल तथा उनकी पत्नी चम्पा कश्यप के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच हेतु बस्तर कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर जांच अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी जांच अधिकारियों द्वारा जांच प्रतिवेदन में ग्रामीणों द्वारा सरंपच पर लगाये गये सभी आरोप सही पाया गया, किन्तु आज 06 माह बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही संबंधित अधिकारी द्वारा नही की गई जिससे ग्रामीणों पर रोष व्याप्त है ।
वही कांग्रेस शासन कार्यकाल में विगत पांच वर्ष में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बड़ी मात्रा में सम्पत्ति अर्जित करना ग्राम वासियांे को रास नही आ रहा ग्रामीणों द्वारा कहां गया कि विगत 5 वर्ष में करोड़ों का सम्पत्ति नरेंगा, सड़क निर्माण तालाब, ट्यूबबेल इत्यादि योजनाओं का कागजों में कार्यो को दर्शाकर राशि आहरण किया गया है कई मजदूरों को आज तक मजदूरी का भुगतान नही किया गया है लिखित शिकायत के उपरांत भी कोई कार्यवाही नही किया जाना कई संदेह को जन्म दे रहा है ।
इस संबंध में पूर्व सरपंच ने कहा है कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार में विश्वास रखते हुए ग्राम पंचायत भोंड में हुए भ्रष्टाचार पर आगामी समय में कार्यवाही नही होने पर पुनः कलेक्टर कार्यालय में जाकर जांच प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली जायेगी ।
देखें वीडियो :-