प्रधानमंत्री आवास समय पर पूर्ण कराने जनपद सी.ई.ओ.ने घर घर दिया है दस्तक…..


बीजापुर(प्रभात क्रांति) । बीजापुर कलेक्टर की संबित मिश्रा के बड़े निर्देश एवं जिला पंचायत सीईको श्रीमती नम्रता चौबे द्वारा प्रतिदिन बैठक लेकर समीक्षा के बाद जनपद का अमला अब और अधिक सक्रिय हो गया है । जनपद पंचायत बीजापुर के सीईओ पी.आर.साहू आवास समन्वयक धर्मेन्द्र गवेल तकनीकी समन्वयक आसमा एवं आवास नोडल सी मेघराज वट्टी ने इसी कड़ी में आज पंचायत चिन्नाकवाली तथा कान्दुलनार के 100 से अधिक हितगाहियों के घर घर दस्तक देकर हितग्राहियों से चर्चा किया ।

सीईओ साहू ने हितग्राहियों को समझान दिया कि अप्रारंभ तथा बंद पडे आवास तत्काल प्रारंभ करावे अन्यथा आवास निरस्तकर जारी राशि की वसूली करते अन्य ग्रामों के जरूरतमंद परिवारों को आवास स्वीकृत किया जावेगा ।
भ्रमण के समय उपस्थित चिन्नाकवाली के सरपंच संगीता यालम तथा सचिव लोकेश मुनीर को हितग्राहियों को निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत कान्दुलनार के सरपंच सुरेश वाचम तथा सचिव रागिनी देवांगत द्वारा ग्राम में रेत उपलब्ध न होने तथा 20-25 हितग्राहियों के निर्माण स्थल में रास्ते के खेत में फसल कटाई के बाद ही मटेरियल जाने की जानकारी दी गई। सीईओ द्वारा उस स्थान का निरीक्षण करने के बाद जिन आवासों तक मटेरियल जा पायेगा कम से कम उन आवासों को प्रारंभ कराने कहा गया । हितग्राहियों तथा सरपंच सचिवों द्वारा कार्यों में प्रगति जाने का भरोसा दिलाया गया।




