नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम (Civic Action Program) का सफलतापूर्वक आयोजन….दैनिक सामग्रियों का किया गया वितरण…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), आज दिनांक 26 जून 2025 को नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम (Civic Action Program) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें कमांडेंट श्री डी.एस. बिष्ट, कमांडेंट श्री एच.पी. सिंह तथा श्री सूरज मल, उप मंडल अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में गोमगुड़ा, करकर्णगुड़ा, भीमापुरम एवं मिनागुट्टा गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो समुदाय की सशक्त सहभागिता को दर्शाता है।
संपर्क एवं सहयोग प्रयासों के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया, जिनमें 120 रेडियो सेट, स्कूल यूनिफॉर्म, साड़ियाँ, लुंगी तथा दवाइयाँ शामिल थीं। यह प्रयास स्थानीय जनसंख्या की शैक्षिक, स्वास्थ्य तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किए गए।
कार्यक्रम का समापन जलपान सत्र के साथ हुआ, जिसमें सभी ग्रामीणों को भोजन परोसा गया, जिससे सुरक्षा बलों एवं समुदाय के बीच सद्भावना एवं आपसी सहयोग की भावना को और अधिक बल मिला।
यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा और क्षेत्र में विश्वास एवं विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ ।