छत्तीसगढ़

युक्तियुक्तकरण मामले को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, रैली निकाल कर किया कलेक्टोरेट का घेराव… देखें वीडियो 

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। युक्तियुक्तकरण के विरोध में आज दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। दोपहर करीब 2 बजे आंवराभाटा दुर्गा मण्डप से रैली निकाल कांग्रेसी नारे लगाते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। डीईओ कार्यालय पहुंचने से पहले ही कलेक्टोरेट गेट के सामने पुलिस ने कांग्रेसियों को रोक दिया। इस दौरान पुलिस से हल्की झूमाझटकी भी हुई। घेराव पश्चात राज्यपाल के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान पूर्व विधायक देवती कर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 45 हजार शिक्षकों की नई भर्ती का वादा किया था और 10 हजार से अधिक स्कूलों को बंद करने जा रही है। सरकार के इस निर्णय से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों की कमी होगी, वहीं यह सरकार झूठ बोल रही है कि स्कूल बंद नहीं होंगे। छविन्द्र कर्मा ने कहा कि सरकार को शिक्षक भर्तियां न करनी पड़े इसलिए वह 45000 शिक्षक पद समाप्त किए जा रहे हैं। जब पद ही खाली नहीं रहेंगे तो भर्ती कहां से होगी यही कारण है कि भाजपा सरकार ने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के पद ही समाप्त कर दिया है। जिला पंचायत सदस्य तुलिका ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर को विकास की तरफ नहीं बदहाल बस्तर की तरफ मोड़ दिया है।

हमारे शिक्षक जो अंदरूनी इलाकों रहकर शिक्षा का अलख जगा रहे थे उन्हें वहां से हटाकर दूसरे जगह फेेंक दिया जा रहा है। इस सरकार में शिक्षा व्यवस्था तो बदहाल है कि साथ ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है और पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। वहीं लंबे समय से सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को भी निकाल दिया गया है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है। जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि ट्रीपल इंजन की भाजपा सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस करने में आमादा है। लगातार सरकार की ओर से आदेश निकाले जा रहे हैं और उस आदेश की अवहेलना प्रदेश की जनता देख रही है।

सुलोचना ने कहा कि सरकार के नियंत्रण में प्रशासन नहीं है और प्रशासन के नियंत्रण में कर्मचारी नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विमल सलाम ने कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर स्कूलों को खाली किया जा रहा है। यह दोहरी नीति बर्दाश्त नहीं जाएगी। भाजपा की साय सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने षडयंत्र रच रही है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि इस आदेश से सिर्फ ना शिक्षकों का भविष्य संकट में आ गया है बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। सरकार की इस नीति से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों प्रभावित हो रही है।

इस दौरान विरेन्द्र गुप्ता, मृणाल राय, भीमसेन मंडावी, बबूल सिद्दकी, प्रवीण राणा,,कालोचन सेठिया,विमल सालम,भास्कर राठौड़, गणेश दुर्गा अजय मरकाम, राजकुमार जायसवाल, मनोज करौव, अनिल कर्मा, इंदिरा शर्मा, सुमित्रा सोरी, इंदिरा ठाकुर, ज्योति राव, राधा नाग, आशा पार्टीदार, रविश सुराना,मनीष ठाकुर, राहुल महाजन, जीतू कश्यप,धीरू नाग, वीरू ठाकुर, मनोज,सहदेव नाग,लाचू मंडावी,प्रशांत बांशोड, गायन सिंह, उमेश कश्यप, गौरव गुप्ता, अर्जुन भास्कर, शैलेन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र यादव, रघुवीर यादव, त्रिलोक मंडावी समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

देखें वीडियो –

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button