परम्परागत मालगांव परब के लिए तैयारी हो रही जोर-सोर से..ग्रामीणों द्वारा आगंतुको को पिलाया ठंड़ा शरबत….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत मालगांव के जनपद पंचायत बकावण्ड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फूलमती माँता ग्राम मंदिर में परब कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है पिछले तीन दिवस से यह कार्यक्रम आयेाजित किया जा रहा है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासी एवं युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा फुलमती माँता मंदिर के सामने परब मंदिर कोठार के पास मलागांव के युवाओं ने आगंतुको को इस गर्मी के मौसम में ठंडा शरबत पिलाकर आर्शिवाद लिया ।
इस कार्यक्रम में ग्राम के जनपद सदस्य भोलानाथ, बजरंग दल के ग्रामीण अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद कवि, ईश्वर सेठिया, मंगतु सेठिया एवं अन्य मालगांव के ग्रामीण शामिल हुए ।
इसी के तहत आज दिनांक 17 मार्च 2024 के मालगांव के परब कार्यक्रम का अंतिम दिन होने के पश्चात भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीणों के द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नाट, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।