तिरूपती कटला एवं मोरमेड़ के सरपंच की हत्या में शामिल 03 माओवादी गिरफ्तार, थाना तोयनार, डीआरजी और छसबल 19/सी कैंप तोयनार की संयुक्त कार्यवाही – देखे विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला के थाना तोयनार, डीआरजी एवं छसबल 19/सी कैंप तोयनार की संयुक्त टीम चिन्तनपल्ली की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। अभियान के दौरान 01 मार्च 2024 को जनपद सदस्य तिरूपती कटला की हत्या में शामिल 03 आरोपियों को चिन्तनपल्ली से पकड़ा गया।
1. मुन्ना मुड़मा (मिलिशिया कमाण्डर) पिता बोड़का उम्र 32 वर्ष निवासी चिन्तनपल्ली नयापारा थाना तोयनार
2. राजू मुड़मा (डीएकेएमएस सदस्य) पिता पाण्डु मुड़मा जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष निवासी चिन्तनपल्ली स्कूलपारा थाना तोयनार
3. लखमू मुड़मा (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) उर्फ बोडरा उर्फ हनीफ पिता मासा मुड़मा जाति मुरिया उम्र 39 वर्ष निवासी चिन्तनपल्ली नयापारा थाना तोयनार जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादी वर्ष 2022 में मोरमेड़ सरपंच की हत्या में भी शामिल थे । मिलिशिया कमाण्डर मुन्ना मुड़मा के विरूद्ध थाना तोयनार में 03 स्थाई वारंट लंबित है । उक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना तोयनार में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
देखे विडियो –