प्रेस वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कर्रेगुट्टा आपरेशन की स्पष्ट जाँच होनी चाहिए”, एक तरफ़ सरकार फारेस्ट एरिया में अवैध कोरंडम खनन करती है और दूसरी तरफ़ तेंदूपत्ता तोढ़ाई में रोक लगाती है- भूपेश बघेल

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला मुख्यालय बीजापुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि “कर्रेगुट्टा आपरेशन की स्पष्ट जांच होनी चाहिए क्योंकि पहले मुख्यमंत्री बयान देते हैं इनके बयान का खंडन उपमुख्यमंत्री ने किया अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों के बयान को डीजीपी ने खंडन करते हुए कहा 22 नहीं 31 नक्सली मारे गए हैं। पहले सीएम ने कहा “संकल्प” हैं डीजीपी ने कहा नहीं यह “ब्लैक फारेस्ट” है। उन्होंने आगे कहा यूनिफाइड कमांड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते है उनको ही नहीं पता कौन सा अभियान चल रहा है गृहमंत्री को भी नहीं पता कल बीजापुर में अधिकारियों ने दोनों के गाल में तमाचा मार कर गए है न ही “संकल्प” और न ही “विकल्प” है ये “ब्लैक फारेस्ट” है, कितनी बड़ी बात है।”
अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोपालपटनम पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भोपालपटनम से कुचनूर गांव के कोरंडम खदान पहुंचे जहां कुछ दिन पहले अवैध खनन किया जा रहा था इस पर उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ़ फारेस्ट बफर क्षेत्र में अवैध कोरंडम खनन करती है वही दूसरी ओर ग्रामीणों को तेंदूपत्ता तोढ़ाई करने से रोकने का काम करती है। मनरेगा का काम बंद है। तेंदूपत्ता का काम बंद है। पहले बैंको की कमी के कारण नगदी भुगतान होता था लेकिन अब नहीं हो रहा है जिले के लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं जो कि चिंता जनक है।
इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भूपेश बघेल के एकदिवसीय बीजापुर दौरे के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेलसनार, भैरमगढ़, माटवाड़ा, नैमेड, बीजापुर, मद्देड और भैरमगढ़ में भव्य स्वागत और रैली निकाली इस मौक़े पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, मितलेश स्वर्णकार, पूर्व विधायक राजमन बेंजाम, जिला पंचायत बीजापुर के पूर्व अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य, बसंत ताटी, सरिता चापा, मिच्छा मुतैया, कामेश्वर गौतम, जनपद सदस्य मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, चापा सुरेंद्र, बेनहर रावतिया, सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, निर्मला मरपल्ली, रिंकी कोरम, रवि बोरे, पुरुषोत्तम खत्री, अरुण वासम, सुनील उद्दे, सुरेश कुमार सोढ़ी, के. जी. सत्यम, मनोज कसोजी, मोहित चौहान, संजना चौहान, सुनीता जितेंद्र हेमला, समेत महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI और मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे।