छत्तीसगढ़

जनता की मांगों को लेकर जनता कांग्रेस ने दिया दंतेवाड़ा में धरना, जिले में लाँ एंड ऑर्डर के साथ बस्तर के बुनियादी समस्याओं पर उठाई आवाज़

दंतेवाड़ा से ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी इन दिनों संभाग के सभी जिलों में जनता से जुड़ी मुद्दों को सामने लाकर उसके निदान हेतु संघर्ष में जुटी है जिससे पूरे बस्तर में जनता कांग्रेस पार्टी की जनता के बीच अच्छी छवि बनी है इसी क्रम में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी ने दंतेवाडा के जिला पदाधिकारी एवं जगदलपुर से पहुंचे पार्टी के संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति मेंअपनी मांगों को लेकर दंतेवाडा में एक दिवसीय धरना दिया गया एवं अपनी मांगों का ज्ञापन पार्टी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को सौपा है और शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

जनता कांग्रेस के धरना में समस्त जिला के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मौके पर संभाग के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी ने अपने संबोधनों में अपनी मांगों को सामने रखने के साथ उसके निराकरण की मांग एवं जनता के साथ मिलकर श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण में लगातार हर स्तर पर संघर्ष करने की बात कही है । संभागीय अध्यक्ष ने कहा है कि विकास के दौर में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के कितने साल बाद भी बस्तर में जनता बुनियादी समस्याओं के बीच जीने बेबस है सत्ता पर बैठी पार्टी के साथ विपक्ष केवल राजनीति में लगी है ।यह जारी विज्ञप्ति में संभाग अध्यक्ष ने कहा है कि आज दंतेवाड़ा जिला के जोशीले समस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं संभाग से संभाग अध्यक्ष संभागीय उपाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में हमारे पार्टी द्वारा कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा गया है ।उन्होंने बताया कि ज्ञापन में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी को लेकर सुरक्षा की मांग के साथ दंतेवाडा जिले में बढ़ते अपराध के साथ असामाजिक गतिविधियों में रोक लगाने एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तत्काल उचित कार्य करने ,चिटफंड में लोगों के पैसे वापसी के साथ निवेशकों के ऊपर दबाव पूर्ण कार्यवाही में रोक की मांग की है इसी तरह बस्तर में बाहरी घुसपैठ पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा गया है कि अवैध ढंग से बस्तर में रहने वालों की पहचान होनी चाहिए।

पार्टी ने आदिवासियों की जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक, बस्तर में धार्मिक हिंसा पर सख्त कार्रवाई के साथ पुलिस प्रशासन व समाज के साथ तालमेल से कार्य करने , बस्तर में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ बेरोजगारों के पलायन में रोक लगाए जाने की कार्रवाई के साथ बैलाडीला एनएमडीसी परियोजना की लापरवाही से मलबा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के साथ मलबा बाढ़ में मृतकों को 1 करोड का मुवावजा दिए जाने की मांग की है।

सौपे गए ज्ञापन में उक्त मांगो के साथ किसानों की समस्याओं पर उच्च स्थिति जाँच समिति बनाकर तत्काल कार्रवाई करने एवं किरंदुल बचेली में एनएमडीसी परियोजना द्वारा जबरन निकाले गए आदिवासियों को निकल गया है उन्हें वापस रखना जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल यह सूचित कर रही करने की मांग की गई इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मार्कामी, संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी, महिला मोर्चा संभागीय अध्यक्ष बेला तेलाम, यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण लखमा कोराम, यूनियन सचिव कुरसु मौर्य, सुकमा जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष संतोष सिंह, संंभागीय महामंत्री गुड्डू कोरसा, चलमैया आंगनपल्ली, रोशन झाड़ी, रामचन्द्रम एरोला , कृष्णा,सन्नू कुडियम, लक्ष्मण मांडवी, रमेश यादव आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहुतायत की संख्या में उपस्थित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button