शिक्षक ने शासकीय पंचायत भवन पर किया कब्जा, प्रशासन बना मूकदर्शक….देखें वीडियों:-

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम पंचायत जैबेल-02 सतोसा पहुंच मार्ग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक शासकीय शिक्षक पीलूराम देवांगन (पितादृ गुलाम देवांगन) जो ग्राम पंचायत जैबेल का ही मूल निवासी है, जो एक सम्पन्न परिवार के रूप में जाना जाता है इनके द्वारा ग्राम पंचायत जैबेल-02 में नवीन पंचायत भवन को अपने आधिपत्य में लिया गया है ।
यह ग्राम पंचायत जैबेल-02 अलग होने के बाद पांच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत के सहयोग से उक्त शासकीय जमीन पर नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत संबंधी कार्य बैठक एवं अन्य कार्य संपादित किया जा रहा है । दो वर्ष पूर्व भारतीय जनता पार्टी के शासन में आने के बाद शासकीय पंचायत भवन को पीलूराम देवांगन द्वारा उक्त बेशकीमती जमीन को अपने आधिपत्य में लेकर भवन के किनारे अपने स्वंय का पक्का आवास का निर्माण कराया जा रहा है तथा इस पंचायत भवन का हटाने की मांग किया जा रहा है । इस तरह से शासकीय भवन और भूमि पर व्यक्तिगत स्वामित्व जताना निश्चित रूप से गंभीर और सोचनीय विषय है।
इस मामले पर जब ग्राम पंचायत सरपंच एवं तहसील से संपर्क का प्रयास किया गया, तो किसी से संपर्क नहीं हो पाया। यह घटना प्रदेश सरकार की सुशासन की व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़े करती है।
ग्राम पंचायत और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी अब तक इस प्रकरण पर मौन हैं, जिससे यह संदेह और भी गहरा हो गया है कि कहीं अंदरूनी मिलीभगत तो नहीं है।
ग्रामीणों की मांग है कि इस अवैध कब्जे की निष्पक्ष जांच कर संबंधित दोषी पर कड़ी कार्यवाही की जाए, एवं शासकीय भवन को कब्जा मुक्त कराया जाए ।
देखें वीडियों:-