छत्तीसगढ़

माँ दंतेश्वरी के पावन प्रांगण में 125 जोड़े बंधे दांपत्य जीवन में सांसद एवं विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहितों को दिया आर्शीवाद और भावी जीवन की दी शुभकामनाएं, नवविवाहितों दी गई शासकीय राशि

शासन की जनहित योजनाओं में भागीदारी करके नवविवाहित जोड़े लाभ उठाएं- सांसद महेश कश्यप

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर के मेंढका डोबरा मैदान में आज एक पावन और भावनात्मक अवसर का साक्षी बना, जहाँ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 125 नवविवाहित जोड़ों ने विधिवत रूप से विवाह बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सभी नवदंपत्तियों को अपने आशीर्वचनों से नवाजा।

इस अवसर पर कश्यप ने कहा, “माँ दंतेश्वरी के पवित्र प्रांगण में आज इन नवदंपत्तियों ने अपने जीवन की एक नई यात्रा प्रारंभ की है। विवाह, मानव जीवन की तीन प्रमुख कडि़यों में से एक है और शासन इसकी गरिमा बनाए रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बना रहा है।”उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन के हर चरण को ध्यान में रखकर योजनाएं चलाई जा रही हैं।

‘महतारी वंदन योजना’, ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’, और ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ जैसी योजनाएँ राज्य की सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से राज्य सरकार ऐसे परिवारों के साथ खड़ी हो रही है जो अपनी बेटियों के विवाह के समय आर्थिक तंगी से जूझते हैं। उन्होंने कहा कि “यह योजना केवल वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि सरकार की अभिभावक-समान भावना का प्रतीक है। यह नवदंपत्तियों के जीवन का सबसे सुखद क्षण है और हमें गर्व है कि हम उनकी खुशियों के साक्षी बन रहे हैं।”

इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह दो आत्माओं का नहीं, बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है। उन्होंने कहा कि जीवन के इस नए अध्याय में आप दोनों हमेशा मुस्कुराते रहें, एक-दूसरे का सम्मान करें और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाएं। आज यह शुभ अवसर सिर्फ आपके जीवन का ही नहीं, हम सभी के लिए भी एक सुखद स्मृति बन गया है। इस पवित्र बंधन के साक्षी स्वयं पृथ्वी और आकाश हैं, और हम सब गवाह हैं उस प्रेम और विश्वास के जो इस रिश्ते की नींव है।

विधायक अटामी ने यह भी कहा कि प्रेम, समर्पण और समझदारी से भरा वैवाहिक जीवन ही सच्चे सुख का आधार होता है। उन्होंने कामना की कि ईश्वर नवदम्पति को एक सुखी, समृद्ध और सम्मानित जीवन प्रदान करें।

कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि आपकी खुशियों की इस घड़ी में शामिल होकर हमें गहरी खुशी हुई है। जीवन की हर महत्वपूर्ण घड़ी में राज्य शासन की योजनाएँ आपका सहयोग करेंगी। इनका लाभ उठाकर आप उज्ज्वल भविष्य की ओर सतत अग्रसर हो सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान विवाह संस्कार परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुए। मंदिर परिसर में भक्ति, उल्लास और मंगल ध्वनि का माहौल बना रहा। प्रशासन की ओर से नव दंपत्तियों को विवाह सामग्री, उपहार एवं नगद सहायता भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर सहित अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एसडीएम मूलचंद चोपडा एवं जनप्रतिनिधिगण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण नागेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button