छत्तीसगढ़

वन विभाग के द्वारा वन सरंक्षण एवं वनोपज आधारित आजीविका संवर्धन हेतु संयुक्त वन प्रबंधन समितियों पर एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए विधायक किरण देव….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति),  बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पुसपाल में वन विभाग के द्वारा वन सरंक्षण एवं वनोपज आधारित आजीविका संवर्धन हेतु संयुक्त वन प्रबंधन समितियों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्मित जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शामिल हुए ।

 
मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं पुसपाल के ग्रामीणों को हल्बी भाषा में संबोधित किया कहा कि मानव जीवन में जंगल के महत्व को हमे समझना हैं, हमारे बस्तर की पहचान देश एवं दुनिया में मां दंतेश्वरी, बस्तर दशहरा एवं बस्तर के वन संपदा के लिए विख्यात है इसलिए हमे वनों की सुरक्षा मिलकर करना है एवं लघु वनोपज एवं लाख का अधिक से अधिक संग्रहण कर आजीविका को बढ़ाना का संदेश दिया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधायक किरण देव के द्वारा केन्द्र में मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं वनों के विकास एवं संरक्षण/संवर्धन के लिए ग्रामीणों को उत्साहित किया जिससे ग्रामीणों ने जमकर तालिया बजायी । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों किसानों को लाख का बीज वितरण किया गया जो कुसुम के पेड़ में इसका पालन किया जाता है एवं विधायक किरण देव के द्वारा पेड़ में लाख लगाने का तरीका भी ग्रामीणों को बताया तथा कार्यक्रम में उपस्थित उच्च अधिकारियों के द्वारा लघु वनोपज संग्रहण कर आजीविका बढ़ाने एवं विशेषकर लाख संबंधित जानकारी दी तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया ।
वही पर्यावरण संरक्षक दामोदर कश्यप ने अपने जीवन में वन को बचाने के सबंध में किए गये गये कार्यो की जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया, कहा कि जंगल को बचाने के लिए जागरूकता लाने के लिए लगातार प्रयास किए गए । उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में स्विट्जरलैंड में उन्हें पुरस्कार भी पर्यावरण के संबंध में प्राप्त हुआ जंगल होने से जीवन है और उसे बचाना हम सभी लोगों का दायित्व है ।
इस कार्यक्रम में पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राम मद्दी, भाजपा महामंत्री श्री रामाश्रय सिंह, मंडल अध्यक्ष सतिश सेठिया, सरपंच पुसपाल पदम राम नाग, मोतीराम सरपंच धनियालूर, मुख वन संरक्षक आर.सी.दुग्गा, डीएफओ बस्तर उत्तम गुप्ता, डीएफओ कांग्रेर वेली गणवीर धर्मशील, दिव्या गौतम, भाजपा के रजनीश पाणिग्रही, मनोहर दत्ततिवारी, राजेश श्रीवास्तव, दामोदर कश्यप, रवि सेठिया शिवलाल बघेल, अस्तु, राम नाग, रमेश सेठिया, ़ऋषि सेठिया, राजू पोयम व काफी संख्या में वन समिति के प्रबंधक एवं ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button