छत्तीसगढ़

एन.एम.डी.सी. में प्रबंधन द्वारा किया गया भू-प्रभावित परिवार के साथ अन्याय, परिवार आया सड़क पर….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के नगरनार एन.एम.डी.सी प्लांट लगने के उपरांत यहां के भू-प्रभावित लोगों को एन.एम.डी.सी. द्वारा प्रशिक्षण उपरांत नौकरी दिया गया ताकि वह अपना जीवन यापन कर सके ।

इसी के तहत एक परिवार जिसमें चार भाई अलग होने के बाद तीन भाईयों को एन.एम.डी.सी. में नौकरी दिया गया वही चौथा भाई धनसाय चालकी को भी प्रशिक्षण अवधि में रखा गया था जिसे प्लाट की दशा-दिशा को समझाया जा रहा था धनसाय चालकी का एन.एम.डी.सी. प्लाट में प्रशिक्षण अवधि के उपरांत आकस्मिक मृत्यु हो गई जिससे उसके परिवार में मातम छा गया । उसके परिवार में उसकी पत्नि सेप्ती चालकी, पुत्र रिंकु चालकी एवं बेटी रितु चालकी है धनसाय अपने परिवार में एक ही कमाने वाला था ।

धनसाय चालकी की मृत्यु उपरांत पत्नि सेपती चालकी सभी दस्तावेज लेकर एन.एम.डी.सी. में संबंधित अधिकारी के समक्ष समस्त दस्तावेज प्रस्तुत किया गया ताकि उसे नौकरी एवं सहायता राशि मिल सके जिससे वह अपना परिवार का जीविकाउपार्जन कर सके । किन्तु संबंधित अधिकारी द्वारा लापरवाही पूर्वक धनसाय की पत्नि को दरकिनार कर धनसाय तीन भाई जो नगरनार एन.एम.डी.सी. में पूर्व से ही नौकरी कर रहे है उन्हें वन टाईम सेटलमेंट के तहत पूरी राशि निकालकर बंदरबाट कर दिया । जिसकी जानकारी धनसाय के परिवार को नही थी इस बात का पता चलने के बाद धनसाय का परिवार पूरी तरह से सड़़क पर आ गया है ।

इस संबंध में वह अपनी शिकायत लेकर ग्राम पंचायत की शरण में गये वही ग्राम पंचायत करनपुर के सरंपच ने संबंधित अधिकारी से मिलकर इस संबंध में चर्चा किया कि पति की मृत्यु उपरांत नौकरी एवं सहायता राशि का हक पत्नि का हक होने की बात रखी जो उनके भाईयों को दिया गया है जो वैध नही है इससे अवगत कराया गया इस हेतु आवेदन भी दिया गया है । किन्तु संबंधित अधिकारी के प्रभाव के चलते इस परिवार को न्याय नही मिल पा रहा । न्याय के लिए परिवार दरबदर भटक रहा है ।

वर्तमान एन.एम.डी.सी. की औक्षी रवैय्ये के चलते मुख्य परिवार को सहायता न मिलकर उनके भाईयों को दिया जाना संबंधित अधिकारियों के लापरवाही को स्पष्ट दर्शाता है जो समझ के परे है इस ओर संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने आगे आना चाहिए एवं दोषी अधिकारी के खिलाफ ऊपर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button