छत्तीसगढ़

भक्ति से हुआ सराबोर शहरदी क्षेत्र, सभी ग्रामीणों ने बड़े ही धुमधाम से मनाया राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, कई जगह वितरण किया गया भण्डारा…देखें विड़ियों:-

प्रहलाद प्रसार पांडे:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर मंे यू तो यहां वर्षो से भक्ति की अलक हमेशा स देखने को मिलती रही है, परन्तु 22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्ति की झलक कुछ और ही दिखने को मिला । शहर जगदलपुर के शहरदी क्षेत्र धोबीगुड़ा से मालगांव, गुमडेल, कोहकापाल, करीतगांव, जुनावनी, उलनार होते हुए तारापुर बजावण्ड, कोरटा एवं सीमा से लगा उड़िसा में भी भक्ति रंग देखने को मिला जिसमें लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों के कार्यक्रमो मंे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज कार्यक्रम को सफल बनाया ।

इसी के तहत 22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धोबीगुड़ा में मंदिरों के पूजा-अर्चना कर प्रसाद के रूप में लोगों में खिचड़ी वितरण किया गया जहां मालगांव में सैकडों महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर फूलमती माता के मंदिर में महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना कर भण्डारा भी किया गया, वही ग्राम गुमड़ेल के भैरम मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा डॉ. नरेश पांडे के सहपरिवार एवं क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं महिलाओं ने इस प्राण प्रतिष्ठा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे रिति-रिवाज से सम्पन्न किया गया ।

वही गुमड़ेल के परउगुड़ा पारा में भी भव्य सुंदरकांड रामायण पाठ किया गया तथा ग्राम पंचायत कोहकापाल, कुरूसपाल, गुमड़ेल के शिवमंदिर में  भी सभी मंदिरों एवं घरों में दीप प्रज्वलित किया गया । वही ग्राम करीतगांव के माता मंदिर प्रांगण में भव्य सुंदरकांड रामायण कर भंण्डारा किया गया, जिमसें भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भक्ति दिखाई तथा सुदंरकाण्ड रामायण कर अयोध्या के तर्ज पर रामायण किया गया, वही ग्राम तारापुर में भी सबसे ज्यादा भक्ति का माहौल देखने को मिला यहां सैकड़ों महिलाओं के एक ही कलर का साड़ी पहन कर कलश यात्रा निकाला तथा माता मंदिर के प्रांगाण में रैली का समापन कर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।

बस्तर संभाग के सभी क्षेत्र में भक्ति माहौल बराबर बना रहा 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा-अर्चना पूरे रिति-रिवाज के द्वारा किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के बकावण्ड ब्लॉक जो उड़िसा क्षेत्र के शहरदी सीमा मंे लगा यह ब्लॉक में विचित्र भक्ति दिखने को मिला जिसमें लोग भक्ति में डूबे हुए दिखें ।

देखें विड़ियों:-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button