भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी), भैरमगढ़ एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 13 बी सेक्शन कमांडर एवम पालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य का पुलिस पार्टी के समक्ष आत्मसमर्पण…देखे विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् जिला बीजापुर द्वारा किये गये प्रयासो के अन्तर्गत 1. भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्लाटून नं. 13 बी सेक्शन कमाण्डर – रोनी पदम उर्फ जैनी पति अनिल पदम उर्फ छोटू उम्र 32वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार पुनेमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, 2. पालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य- अनिल पदम पिता कोवा उम्र 24 वर्ष जाति गोड़ निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ने आज दिनांक 23.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, अति0पुलिस अधीक्षक बीजापुर नक्सल अभियान वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं समपर्ण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है ।
रोनी पदम उर्फ जैनी माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
वर्ष 2004 में बाल संगम सदस्या के रूप भर्ती किया गया वर्ष 2005 में सीएनएम सदस्य के रूप में कार्य किया वर्ष 2006 में पालनार जीआरडी सदस्या के रूप में कार्य किया वर्ष 2007 में उसूर एलओएस पीएलजीएस सदस्या रूप में कार्य किया वर्ष 2008 में सीआरबी दलम भेजा गया वर्ष वर्ष 2010 से 2014 तक सीआरबी दलम के प्लाटून नं.22 में पीपीएम का पद एवं प्लाटून नं. 22 बी सेक्सन के कमाण्डर के रूप में कार्य किया l
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल
• वर्ष 2009 में नीलमडगू पुलिस माओवादी मुठभेड़ की घटना में शामिल
• वर्ष 2013 में कोकेरा के मुठभेड़ की घटना में शामिल
• वर्ष 2015 में बेचापाल मुठभेड़ की घटना में शामिल
अनिल पदम पिता कोवा पदम माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2007 से 2010 से ग्राम पालनार का बाल संगम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती किया गया वर्ष 2011 में बाल संगम सदस्य के पद से पालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर पदोन्नत किया गया । वर्ष से 2023 तक पालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य के पद पर पालनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्यों के साथ संत्री ड्यूटी करता था ।
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल विवरण:-
• वर्ष 2020 में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने गंगालूर मार्ग में प्रेशर आईईडी लगाने एवं ब्लास्ट कि घटना में शामिल l
• वर्ष 2020 गंगालूर से चेरपाल जाने वाली सड़क पर गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
संगठन छोड़ने का कारण:-
सं गठन में कार्यो की का उपेक्षा एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए मुख्यधारा से जुड़कर शासन की योजनाओं और पुनर्वास नीति का लाभ लेने माओवादी दाम्पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । उक्त माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।
देखें विडियो :-