सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें स्कूटी पर स्टंट करने वाले चालक एवं सवार के विरूद्ध थाना बीजापुर की कार्यवाही…

बीजापुर (प्रभात क्रांति) । दिनाक 28/09/2025 को एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक नीले रंग की एक्टीवा वाहन में 05 लड़के यातायात नियमों की अनदेखी कर लापरवाहीपूर्वक असुरक्षित तरीके से बिना हेलमेट लगाए स्टंट करते हुए वाहन चालन कर रहे थे। वीडियो के अवलोकन पर घटना देर रात्रि एवं बीजापुर शहर के मुख्य राजमार्ग का स्पष्ट हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/09/2025 को देर शाम स्टंटबाज 04 युवक एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में विधिक कार्यवाही की गई है।
युवाओ से अपील :-
एक पल का रोमांच, जीवन भर का पछतावा बन सकता है!
हेलमेट नहीं पहनना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना, पल भर के रोमांच के लिए जान जोखिम में डालकर स्टंट करना बहादुरी नहीं, लापरवाही है!
वीडियो के लिए जान जोखिम में डालना, परिवार की चिंता को नजरअंदाज करना—क्या यह सही है?
स्टंट करने से पहले सोचें—क्या यह सुरक्षित है?
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें।
“सड़क पर स्टंट नहीं, सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दे!”