छत्तीसगढ़

वेतन और नियमितीकरण की माँग को लेकर कर्मचारी संघ की पदयात्रा 1 मई से शुरू….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिले के आश्रम छात्रावासों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने लंबे समय से लंबित वेतन निर्धारण और नियमितीकरण की माँग को लेकर 1 मई 2025 से जगदलपुर से रायपुर तक पदयात्रा करने का निर्णय लिया है।

वर्ष 2014 में बस्तर संभाग में हुए विशेष भर्ती अभियान के तहत 199 कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति हुई थी, जबकि 186 पूर्णकालिक स्वीपर आज तक वेतन निर्धारण से वंचित हैं। संघ का आरोप है कि विभाग द्वारा लगातार अनदेखी और शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों को न तो नियमित वेतन मिल रहा है और न ही श्रम सम्मान राशि।

संघ का कहना है कि यदि सरकार ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी किया जाएगा।

गर्मियों के प्रचंड ताप में इस पदयात्रा से कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी खतरे की आशंका जताई गई है, जिसके लिए संघ ने शासन और सहायक आयुक्त कार्यालय को जिम्मेदार ठहराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button