जगदलपुर में बोरिंग व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी, 3 लाख की वसूली का आरोप, पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। जगदलपुर निवासी ईश्वर साहू ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी, जबरन वसूली, गाली-गलौज और नकदी छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
ईश्वर साहू के अनुसार, वे बीते दो दशकों से बोरिंग मशीन किराये पर लेकर नलकूप खनन का कार्य कर रहे हैं। 14 अप्रैल 2025 को एम.पी.एम. अस्पताल के पास बोरिंग खनन काम के दौरान बोरिंग यूनियन के सदस्य जिनमें भावेश श्रीवास्तव, उमेश पानीग्राही, प्रताप नायक, नीरज गुप्ता समेत अन्य शामिल थे इनके द्वारा बोरिंग कार्य रोकने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। उमेश पानीग्राही ने कथित तौर पर उनके गले को पकड़ा और 3 लाख रुपये की मांग करते हुए बोरिंग कार्य बंद कराने की बात कही ।
इसके बाद, अगली सुबह 15 अप्रैल को दलपत सागर में दोबारा बैठक के नाम पर बुलाकर उक्त आरोपियों ने 1.5 लाख रुपये तत्काल और शेष 1.5 लाख अगले दिन देने का दबाव डाला । इस दौरान ईश्वर साहू की जेब से 20,000 रुपये भी जबरन निकाल लिए गए। घटना के समय बोरिंग मशीन के मालिक नरसिमा और पीड़ित का बेटा डोमेश्वर साहू भी मौजूद थे ।
पीड़ित का आरोप है कि यह पूरा विवाद यूनियन से जुड़ा है, जिसमें जबरन सदस्यता दिलाकर मोटी रकम वसूली जा रही है। बोरिंग मशीन 14 अप्रैल से बंद पड़ी है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है, और पीड़ित लगातार भय के साये में जी रहा है।
ईश्वर साहू ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है।