छत्तीसगढ़

सिंधी नवयुवक मंडल का चुनाव हुआ सर्वसम्मति से

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), श्री पूज्य सिन्धी पंचायत का चुनाव विगत दिवस सर्वसम्मति से हुवा समाज के नए अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया ।

सिंधी समाज सचिव हरेश नागवानी ने जानकारी दी सत्र 2024-27 की कार्यकारिणी टीम में विशेष सलाहकार संजय नत्थानी जी, सांस्कृतिक प्रभारी राजेश दुल्हानी, मीडिया प्रभारी सुनील नानकानी को नियुक्त किया गया । साथ ही कार्यकारिणी में गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी, किशोर मनवांनी, अनिल हासानी, बसन्त मेघानी, डुला लच्छवानी को शामिल किया गया, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी सदस्यों को पख्खर पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

सिंधी नवयुवक मंडल का चुनाव समाज के संरक्षक उधाराम मूलचंदानी, अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, उपाध्यक्ष सुनील दण्डवानी, सचिव हरेश नागवानी, सहसचिव, बृजलाल नागवानी ने सर्वसम्मति से करवाया, ईसमें अध्यक्ष शिवम बसंतवानी, उपाध्यक्ष मोहित दंडवानी, सचिव अमन दुल्हानी, सह सचिव राहुल दुल्हानी, कोषाध्यक्ष गौरव लालवानी, सांस्कृतिक प्रभारी हिमांशु लच्छवानी, मीडिया प्रभारी – रोहित हासानी, कार्यकारिणी सदस्य जतिन दुल्हानी, उज्ज्वल हासानी, नवीन नंदवानी, अमन नागरानी को नियुक्त किया गया. सहयोगी सदस्य शुभम मेघानी, सुजल दुल्हानी, अनुराग वासवानी, राजकिरण मूलचंदानी, समीर नत्थानी को नियुक्त किया गया. सिंधी समाज के सभी पदाधिकारियों ने नवयुवक मंडल को आशीर्वाद दिया साथ ही सिंधी समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button