तेज रफ्तार का कहर: बाइक पिकअप से टकराई, एक की मौत, एक गंभीर….

दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति) । लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी सड़क हादसों की बड़ी वजह बनती जा रही है। इसी कड़ी में आज बचेली के नंदराज पेट्रोल पंप के सामने एक दर्दनाक दुर्घटना हुई, जहाँ ओवरटेक करने के प्रयास में केटीएम ड्यूक बाइक पिकअप वाहन से जा भिड़ी।
हादसे में उमेश (22 वर्ष) पिता क्वासी आयतु, निवासी लिंगेश्वर कैंप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवि (20 वर्ष) पिता मोती, निवासी वार्ड क्रमांक 17, लिंगेश्वर कैंप गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार घायल के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप से सीधी भिड़ंत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले किरंदुल में दो बाइकों की टक्कर में भी एक युवक की मौत हुई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाएँ पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। जागरूकता अभियानों और चालानी कार्रवाई के बावजूद लोग तेज रफ्तार और लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसका खामियाज़ा उनकी जान से चुकाना पड़ रहा है।




