छत्तीसगढ़
भो .पटनम में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संग का बैठक किया गया…
बीजापुर(प्रभात क्रांति) बीजापुर जिला के भोपालपटनम ब्लाक में छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ 6472 का बैठक दिनांक 01.09.2024 को भोपालपट्टनम में आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष संकू कर्मा के द्वारा किया गया।
बैठक में शामिल संभागीय उपाध्यक्ष ललित ठाकुर, संभागीय सचिव संतोष प्रसाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मोरला,जिला अध्यक्ष मोती राम बेलसरिया,जिला सचिव संगीता भोगामी, ब्लाक अध्यक्ष संतोष मरकाम भैरमगढ़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नीलम गनपत भोपालपट्टनम में उपस्थित हुए।
बैठक का उद्देश्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो का नियमिती करण, नियमित कर्मचारी का समयमान,वेतनमान, पदोन्नति एवं विभिन्न मांगों पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक को संकू कर्मा संभाग अध्यक्ष द्वारा संबोधित किया गया।