छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में 08 लाख रूपये का 01 ईनामी माओवादी ढेर…

बीजापुर (प्रभात क्रांति)। बीजापुर जिले के काकेकोरमा के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

मुठभेड़ स्थल से 01 नग 12 बोर बंदूक, 01 नग बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए गए।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के काकेकोरमा के जंगलों में माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर, एटीएफ एवं कोबरा 202 की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान के दौरान दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के पश्चात मुठभेड़ स्थल की तलाशी में 01- 12 बोर बंदूक, BGL लॉन्चर, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किया गया।

प्रारंभिक तौर पर मृत माओवादी की पहचान :-

1. अरूण मड़काम उम्र 35 वर्ष निवासी एंटापाट थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, पदनाम – सीवायपीसी ( DVCM) मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये

मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री विवरण:-
1. 01 नग 12 बोर, 03 जिंदा राउण्ड
2. 01 नग बीजीएल लांचर, 09 नग सेल
3. स्केनर सेट, सोलर प्लेट, पीटठू, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं नक्सल सामग्री।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में मिली निर्णायक बढ़त को आगे बढ़ाते हुए, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत पिछले 21 महीनों (जनवरी 2024 से 13 सितम्बर 2025) में 432 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जो सुरक्षा तंत्र की प्रभावी रणनीति, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का प्रतीक है।

पुलिस महानिरीक्षक ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि मानसून की कठिन परिस्थितियाँ—लगातार वर्षा, दुर्गम जंगल-पहाड़ी इलाके और जोखिम भरे रास्ते—भी सुरक्षा बलों के जोश और प्रतिबद्धता को डिगा नहीं पाई हैं। सभी बल कठिन भौगोलिक और मौसमी चुनौतियों के बावजूद पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button