करोड़ों के लागत से निर्माणाधीन छात्रावास बना गोदाम, संबंधित अधिकारी मौन….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग पिछड़ा एवं आदिवासी क्षेत्र होने के कारण से यहां हमेशा आदिवासियों के हित के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाओं का संचालन समय-समय पर किया जाता रहा है, ताकि आदिवासियों को भी विकास के साथ आगे बढ़ाया जा सके । आदिवासियों के हित की बात की जाये तो राज्य सरकार आदिवासी छात्र एवं छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाता रहा है ताकि वह छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके ।
इसी के तहत बस्तर जिला जगदलपुर के ग्राम पंचायत आसना के छेपड़ागुड़ा पारा में राज्य सरकार द्वारा छात्रावास का निर्माण किया गया है इस भवन का निर्माण लागत व्यय करोड़ों में है इस छात्रावास के निर्माण का मुख्य उदेश्य आदिवासियों छात्राओं को रहने के लिए उचित व्यवस्था करना ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें ।
किन्तु संबंधित विभाग द्वारा छात्रावास में उचित व्यवस्था नही किये जाने के कारण तथा छात्रावास के निर्माण के पूर्व स्थल का चयन सही जगह नही किये जाने के कारण इस छात्रावास से स्कूल एवं कॉलेजों की दूरी लगभग 10 से 15 किलोमीटर होने के वजह से विद्यार्थी यहां रहने से कतराते है जिसके कारण यह भवन को संबंधित विभाग द्वारा गोदाम में परिवर्तन कर दिया गया है विभाग इस छात्रावास को कुर्सी, टेबल, रजाई गद्दा एवं हॉस्टल, स्कूल में प्रदाय की जाने वाली अन्य सामग्रियां जो विभाग के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है वह सामग्री को रखा जाता है ।
इस भवन के निर्माण का मुख्य उदेश्य आदिवासी छात्राओं को शासकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माण किया गया था, किन्तु वर्तमान में यह भवन को गोदाम बनाकर रख दिया गया है तथा गोदाम बनाने के बाद भी इसकी सही देख-रेख विभाग द्वारा नही किया जा रहा है जिससे भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है ।
संबंधित विभाग द्वारा सरकार के करोड़ों रूपये के लागत से निर्माण किये गये छात्रावास को गोदाम के रूप में उपयोग किया जाना एक सोचनीय विषय बना हुआ है ।