शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं बाल विवाह उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम….

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । शासकीय महेंद्र कर्मा कन्या महाविद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिवस महाविद्यालय में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग बनाना रहा। 
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पृथ्वी संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि अर्थकेयर संस्था की प्रतिनिधि नंदिनी दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत के प्रतिष्ठित पर्यावरण सम्मान कार्यक्रमों में से एक है, जिसका आयोजन ’’द टाइम्स ऑफ इंडिया’’ समूह द्वारा जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से किया जाता है।
इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल एवं वायु प्रदूषण, स्वच्छ ऊर्जा तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। द्वितीय दिवस “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों तथा टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता की जानकारी दी गई।
साथ ही बताया गया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधक है और इसके उन्मूलन में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक रहने एवं जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने की शपथ दिलाई गई। दोनों कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण, स्टाफ एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




