छत्तीसगढ़

इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित विश्व पैदल चल एवं 80 प्लस के ऊपर के सब्रेंट सामाजिक कार्यकर्ता खिलाड़ी एवं जाने माने शिक्षकों का सम्मान श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित किया गया….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित विश्व पैदल चल एवं 80 प्लस के ऊपर के सब्रेंट सामाजिक कार्यकर्ता खिलाड़ी एवं जाने माने शिक्षकों का सम्मान श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित किया गया जिसमें 5 वर्ष से 90 वर्ष की आयु तक के सब्रेंट नागरिकों ने पैदल चाल में हिस्सा लेकर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ की गरिमा को अग्रसर किया दो रुखसार नवी international athletics association ke CEO डॉक्टर। द्वारा मनुष्य के शारीरिक हित एवं सुरक्षा के प्रति सजग रहने हेतु विभिन्न रूप से प्रचार प्रसार किया कार्यक्रम के संचालक छत्तीसगढ़ प्रमुख आदरणीय श्री नबी मोहम्मद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की गरिमा तभी बनती है जब समस्त देशवासी अपने शारीरिक स्वस्थता पर विशेष ध्यान देकर व्यायाम को अपना जीवन का एक अंग बना लेना चाहिए जिस देश और दुनिया में भी ख्याति प्राप्त होगी हमारा संगठन हमेशा खिलाड़ियों को विदेश तक की यात्रा खेल के माध्यम से कर चुका है आप भी अपने स्वास्थ्य के प्रति समग्र एवं सचेत रहकर प्रति दिवस व्यायाम करें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय संजय पांडे जी महापौर नगर निगम जगदलपुर ने की मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीनिवास मददी जी ने की श्री मदीने अपने उद्बोधन में कहा कि आज अगर मैं इस अवसर को चूक जाता तो वास्तव में अपने ईश्वर स्वरूप गुरुजनों अथवा संक्रांत समाजसेवी एवं वृद्ध जन ईश्वर स्वरूपों के चरण स्पर्श से वंचित रह जाता उन्होंने अपने छात्र जीवन की एवं शहर के समस्त साथियों की सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि अगर आपने मुझे अवसर नहीं दिया होता तो आज मैं ऐसे अवसर को प्राप्त नहीं करता था जिसमें मेरे वरिष्ठ एवं ईश्वर स्वरूप वृद्धि जैन का सम्मान करने का एवं आशीर्वाद लेने का मुझे अवसर प्राप्त नहीं होता। कार्यक्रम में आयु 81 से लेकर अधिकतम आयु वाले समस्त प्रियतम समाजसेवी शिक्षकों एवं वृद्ध जनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के संचालक समिति में इंटरनेशनल एथलेटिक्स संगठन के सभी सदस्य श्रीमान नरसिंह रथ जी श्रीमान अशोक राव नायडू जी श्रीमान शेख नसीम कुरैशी जी श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता जी श्रीमती ममता राव जी श्रीमती उषा श्रीवास्तव जी श्रीमती तिवारी जी रेखा जी श्रीमती सुजाता राव जी श्री सुरेश गुप्ता जी श्री सरदारअकबाल सिंह जी एवं संस्था को प्रगति देने वाले वह वृद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय सामान्य धर्मपाल सैनी जी 95 वर्ष की आयु में भी आपने खिलाड़ियों के लिए हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभा किया तत्पश्चात विश्व पैदल चल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ श्री धर्मपाल सैनी जी ने समस्त खिलाड़ियों एवं आयोजकों को आशीर्वाद दिया यह कार्यक्रम सफल सजग एवं प्रशासनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button