एक दिवसीय हड़ताल पर रहे डाकघर कर्मी…सभी ग्रामीण डाकघरों की शाखाओं में कामकाज रहा ठप…देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर ग्रामीण डाक सेवक ने 4 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे, इससे सभी ग्रामीण डाकघरों की शाखाओं में कामकाज ठप रहा । ग्रामीण डाक सेवकों ने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 5 दिसंबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे ।
डाक सेवकों ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक संघ मुख्यालय नई दिल्ली के आव्हान पर भारत शासन डाक विभाग एवं सबका साथ सबका विश्वास एवं सबका विकास करने वाले प्रधानमंत्री डाक विभाग के केबिेट के अध्यक्ष रहते हुए ग्रामीण डाक सेवकों की वेतन सुधार संबंधी पीड़ित शोषित डाक विभाग मे सबसे कम वेतन पाने वाले ग्रामीण डाक सेवको को विभागीय दर्जा पेंसन आदि विभागीय सुविधा प्रदान करने के लिए सन् 2018 में श्री कमलेश चन्द्र कमेटी के द्वारा सिफारिश की गई थी ।
परन्तु माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा इसे नकार दिया गया डाक विभाग में सेवारत कर्मचारी को 65 वर्ष सेवा देने के पश्चात रिटायर कर दिया जाता है । भीख मांग कर जीवन जिने के लिए भारत सरकार डाक विभाग द्वारा मजबूर किया जा रहा है । बस्तर डाक संभाग के लगभग 1100 कार्यरत ग्रामीण डाक सेवक अपनी जायज मांगो को विभागीय दर्जा एवं सभी विभागीय सुविधा पाने के लिए दिनांक 04.10.2023 को एक दिवसीय हड़ताल किया साथ ही कहा गया कि हमारी मांगों को भारत सरकार नही मानती है तो आगामी माह दिसम्बर 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा ।
इस संबंध में संभागीय अध्यक्ष खगपति सेठिया, गंगा सिंह ठाकुर संभागीय सचिव, घनोराम नाग, सरस्वती नायर, पुष्पा मिश्रा, सोनारू राम, दीपक जोशी एवं सभी डाक कर्मी पदाधिकारियों के साथ मुख्य डाक कार्यालय जगदलपुर के सामने धरना प्रदर्शन किया ।
देखें विडियो :-