सुशासन तिहार अंतर्गत मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण का आयोजन….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। सुशासन तिहार अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। विदित हो कि सुशासन तिहार अंतर्गत ऑन लाइन माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र, बस्तर को सीधे तौर से एवं जिला कृषि विभाग के माध्यम से आवेदन विकासखंडों से प्राप्त हुआ था, जिसका निराकरन करते हुये दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को मशरूम उत्पादन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संतोष नाग ने प्रशिनार्थियों को मशरूम की उपयोगीता बताते हुये इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए सलाह दिया। प्रशिक्षण प्रभारी एवं मशरूम वैज्ञानिक डॉ विजय कुमार कश्यप ने प्रशिक्षण के दौरान आयस्टर मशरूम, पैरा मशरूम एवं बटन मशरूम की खेती के बारे में कृषकों को विस्तारपूर्वक बताया एवं साथ बस्तर में इनके संभावनाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण अंतर्गत सभी प्रशिनार्थियों को मशरूम स्पान (बीज), गेहूं भूसा, प्लास्टिक बैग इत्यादि प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ राहुल साहू, धर्मपाल केरकेटटा, कमल ध्रुव उपस्थित थे।