छत्तीसगढ़

पालनार-सावनार के मध्य माओवादियों द्वारा लगाये गये 21 IED बरामद…देखें विडियो

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), पालनार से सावनार के मध्य चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा ड्यूटी हेतु DRG, बस्तर फाइटर, केरिपु 85, 222, कोबरा 202 एवं 222 बीडीएस व BDS बीजापुर की टीम डी-माईनिंग पर निकली थी ।

♦️डी-माईनिंग के दौरान पालनार-सावनार रोड के मध्य 21 IED बरामद किये गये ।

♦️माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से 10-20-50 मीटर की दूरी पर 3-5 Kg के 21 IED प्रेशर स्वीच सिस्टम से लगाये गये थे ।

♦️IED रोड पर, रोड के किनारे पेड़ के छाव में लगाये गये थे ।

♦️सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सूझबुझ से डी-माईनिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए 21 IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया ।

♦️क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पालनार में फारवर्ड बेस कैम्प स्थापित किया गया है । कैम्प स्थापना के बाद से क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिग जारी है ।

देखें विडियो :-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button