जिला पत्रकार संघ जगदलपुर की वार्षिक आमसभा संपन्न, भवन उन्नयन और पत्रकार हितों पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा….देखें वीडियों


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिला जगदलपुर के नयापारा स्थित पत्रकार भवन में जिला पत्रकार संघ जगदलपुर की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में संघ से जुड़े सभी पत्रकार सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
आमसभा के दौरान पत्रकार भवन के नवीन उन्नयन एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। भवन में पत्रकारों के लिए बेहतर बैठने-उठने की सुविधा, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता तथा आगामी समय में भवन को और अधिक सुव्यवस्थित एवं आधुनिक स्वरूप देने पर चर्चा हुई साथ ही पत्रकार हितों को ध्यान में रखते हुए तीन विशेष पुरस्कार प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया।
बैठक में पत्रकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों, उनके समक्ष आने वाली समस्याओं तथा संगठनात्मक मजबूती को लेकर सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए। पत्रकारों से जुड़ी भूमि संबंधी विषयों एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।
आमसभा को संबोधित करते हुए संघ के निर्वाचित पदाधिकारीें अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष निरंजन दास, सह सचिव सीजी, कोषाध्यक्ष सुब्बाराव एवं बादशाह खान ने संगठन की गतिविधियों, भावी योजनाओं और पत्रकार हितों से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित सदस्यों की राय जानी ।
आमसभा के दौरान संघ के सचिव पद से जुड़े विषय पर भी चर्चा हुई, जिसे लेकर सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस संबंध में आगे संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत निर्णय लिए जाने की बात कही गई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जिसके साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में आमसभा का समापन हुआ ।
देखें वीडियों-

देखें वीडियों –




