आजादी का महापर्व 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धुमधाम से बनाया गया….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत धोबीगुड़ा, मालगांव, ग्राम पंचायत में आजादी के महापर्व 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत मालगांव, गुमड़ेल, कोहकापाल, करीतगांव, जुनावनी, उलनार, पाईकपाल टलनार, बजावण्ड के शहरदी इलाकों में तिरंगा की धुम रही एवं हर्षोल्लास के साथ रैली निकाली गई ।
इस रैली में बच्चे भी शामिल होकर स्वतंत्रता दिवस में शहीद वीर जवानों के नाम का नारा लगाते हुए नजर आये । वही ग्राम पंचायत मालगांव के लेम्स में भी झंडा फहराया गया एवं पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मंलगराम, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों तथा महिला सदस्यों ने भी स्वतंत्रता दिवस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । वही ग्राम पंचायत गुमड़ेल में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ बनाया गया जिसमें स्कूली छात्र, शिक्षक-शिक्षिकांए, सरपंच एवं सचिव के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को साझा किया ।