थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत 02 नग IED बरामद किया गया…


बीजापुर (प्रभात क्रांति) । थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत एफओबी कोप्पागुड़ा से 199 वाहिनी केरिपु की टीम एफओबी पीड़िया क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी।
अभियान के दौरान पीड़िया कैम्प से लगभग 2 किमी की दूरी पर डिमाईनिंग के दौरान निर्माणाधीन सड़क से 50 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा लगाया गया 02 नग IED बरामद किया गया।
सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए केरिपु 199 वाहिनी की बीडीडी टीम की सहायता से दोनों आईईडी को सुरक्षित रूप से मौके पर ही नष्ट किया गया। बरामद आईईडी में 01 टिफिन में तथा 01 बीयर की बोतल में लगाया गया था। दोनों ही IED Pressure Mechanism से लगाये गये थे।
सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। बीजापुर पुलिस एवं सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति एवं विकास कार्यों की सुरक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।




