बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय बीजापुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को याद किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया।
सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा, “झीरम घाटी के शहीदों ने लोकतंत्र और समाज सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।” कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह सभा झीरम घाटी हमले की बरसी पर आयोजित की गई, जिसमें 25 मई 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था, जिसमें कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
इस दौरान जिला पंचायत बीजापुर के पूर्व अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य बोधी ताती, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवीण डोंगरे, पुरुषोत्तम सल्लूर, ज्योति कुमार, हरेंद्र मांझी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम कोरसा और लक्ष्मण कड़ती सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।