छत्तीसगढ़

भाजपा का प्रचार-प्रसार अभियान हुआ तेज, डोर-टू-डोर जनसंपर्क में लगायी पूरी ऊर्जा, प्रचार-प्रसार अभियान में मातृशक्ति की अहम भूमिका, ले रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा

जगदलपुर(प्रभात क्रांति),  भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में अपनी पूरी शक्ति के साथ प्रचार अभियान में लग गयी है। इस क्रम में भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे का वार्ड-टू-वार्ड धुंआधार दौरा निरंतर जारी है। शनिवार को भाजपा से महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पहुंचे। जहां वार्डवासियों ने भाजपा प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ का आत्मीय स्वागत कर आशीर्वाद दिया।

खड़गघाट स्थित मंदिर दर्शन के बाद प्रचार-प्रसार अभियान का हुआ शुभारंभ

शहर के प्रवीर वार्ड स्थित खड़गघाट के श्री श्री 1008 संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर से पूजा-अर्चना कर भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने प्रचार-प्रसार की शुरुआत की। इस दौरान श्री पाण्डे ने माँ दुर्गा, संकटमोचन हनुमान जी एवं महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं समस्त बस्तरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

चुनाव संचालक ‘केदार कश्यप’ हुए  प्रचार-प्रसार अभियान में शामिल

नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार अभियान चुनाव संचालक ‘केदार कश्यप’ के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर चुनावी रणभूमि में कूच किया। शहर के प्रवीर वार्ड से नगरीय निकाय चुनाव संचालक केदार कश्यप की उपस्थिति में महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे एवं पार्षद प्रत्याशी योगेश ठाकुर ने आज सघन जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

विभिन्न वार्डों में प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर मांगा जन आशीर्वाद

महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे एवं पार्षद प्रत्याशियों ने शहर के प्रवीर वार्ड, विजय वार्ड, शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, भगत सिंह वार्ड एवं सिविल लाइन वार्ड में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा एवं प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने की अपील की।

हर वर्ग से किया संवाद, मांगा आशीर्वाद

नगर निगम के अजेय योद्धा एवं महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने प्रचार-प्रसार के दौरान समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित किया। इस दौरान प्रवीर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग माताओं ने भी संजय पाण्डे को जीत का आशीर्वाद देते हुए ‘विजयी भव:’ कहा। वहीं प्रत्याशी जब सिविल लाइन वार्ड पहुंचे तो मातृशक्ति का जनसैलाब सा उमड़ पड़ा, भारी संख्या में माताओं-बहनों एवं बुजुर्गों ने भी संजय पाण्डे के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा।

सघन जनसंपर्क के बीच बस्तर के पूज्य देवी-देवताओं के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे एवं पार्षद प्रत्याशियों ने प्रवीर वार्ड के बाबा दुरकुटा गुडी, गंगादई माता, शिव मंदिर वार्ड के महादेव घाट स्थित ‘शिव मंदिर’ एवं सिविल लाइन वार्ड के लाल बाग मैदान के समीप स्थित काला राजा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं बस्तरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

विभिन्न समाजों से भाजपा प्रत्याशी ने बैठक कर मांगा समर्थन

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने भाजपा प्रत्याशी हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में आज भाजपा के महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने सिंधी समाज, क्षत्रीय समाज सहित विभिन्न समाज के परिवारजनों के साथ बैठक कर उनका समर्थन रूपी आशीर्वाद मांगा एवं भाजपा सरकार के विज़न से अवगत कराते हुए शहर के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाने के लिये भाजपा को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button