छत्तीसगढ़

लोहण्डीगुड़ा में भाजपा समर्पित उसरीबेड़ा से जनपद सदस्य प्रत्याशी बसंत कश्यप के साथ तीन से अधिक प्रत्याशीयों ने अपना नामांकन फार्म भरा…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी के लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड में भाजपा समर्पित जनपद सदस्य प्रत्याशी ने रैली निकालकर दमखम के साथ लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया रैली के दौरान प्रत्याशी ने क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लेते आगे बढ़।  

जिनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने,जनपद सदस्य प्रत्याशी उसरीबेड़ा से बसंत कश्यप, बड़े धाराऊर से प्रत्याशी किरण ठाकुर,जनपद सदस्य मारडूम से प्रत्याशी सरिता मण्डावी, जनपद सदस्य बड़ांजी से प्रत्याशी गोविंद कश्यप ने लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया हैं। इस दौरान वर्तमान भाजपा समर्पित जनपद सदस्य बसंत कश्यप ने कहा कि जिस तरह लोगों का यह हुजूम दिख रहा है निश्चित तौर पर यहां लोहण्डीगुड़ा मंडल में सभी भाजपा से प्रत्याशीयों का बड़ी अंतराल के साथ जीत होगी।

हमारी सरकार ने जो क्षेत्र में काम किया है उससे लोग भली भांति परिचित हैं का स्नेह भाजपा के उमीदवार को इसका अच्छा फायदा मिलेगा। इस दौरान जनपद सदस्य बसंत कश्यप,भरत कश्यप,सावेंद्र सेठिया,मोतीलाल कश्यप,दामोदर कश्यप,रैसिंग नाग,अजय बघेल, धनसिंग ठाकुर,करन सेठिया, रविंद्र कश्यप, प्रेम यादव,सूदन कश्यप, तरुण कश्यप, झीतरू कश्यप, कोसरू कश्यप,‌कृष्ण ठाकुर,मिथिलेश ठाकुर,लालारामकर,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button