छत्तीसगढ़

बीजापुर में लाल पानी के खिलाफ हल्ला बोल: विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में ऐतिहासिक पदयात्रा, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एनएमडीसी की लौह अयस्क खदानों से निकलने वाले लाल पानी की समस्या ने 45 से अधिक गांवों की जिंदगी को संकट में डाल दिया है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में ग्राम हिरोली से बीजापुर तक 30 किलोमीटर की दो दिवसीय पदयात्रा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान हजारों ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

पदयात्रा के समापन पर आयोजित सभा में विधायक विक्रम मंडावी ने जिले के तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर प्रभावित ग्रामीणों की पीड़ा को सामने रखा। उन्होंने कहा, “एनएमडीसी की खदानों से निकलने वाला लाल पानी हमारी नदियों, नालों और तालाबों को दूषित कर रहा है। पीने का पानी जहरीला हो रहा है, जिससे पेट की बीमारियां, त्वचा रोग, और किडनी की समस्याएं बढ़ रही हैं। बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी प्रभावित हैं। खेती की जमीन बंजर हो रही है, और हर साल पशु इस जहरीले पानी के कारण मर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों की बार-बार की गुहार के बावजूद सरकार और एनएमडीसी प्रबंधन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया। इसीलिए, 45 गांवों के लोगों ने एकजुट होकर यह ऐतिहासिक पदयात्रा निकाली, ताकि उनकी आवाज राज्यपाल तक पहुंचे और लाल पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

विधायक मंडावी ने अपने संबोधन में केवल लाल पानी की समस्या तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने बीजापुर जिले की अन्य ज्वलंत समस्याओं को भी उठाया: जिसमें नेशनल पार्क क्षेत्र में पीढ़ियों से रह रहे लोगों को जबरन विस्थापित करने की कोशिश की जा रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया गया।जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के बहुमूल्य खनिज कोरंडम खदान को बेचने सरकार की साजिश करार दिया। उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन कर तेलंगाना और महाराष्ट्र के रेत माफियाओं को बेचा जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक की मांग की है, उन्होंने कहा आदिवासियों की जमीनों को लालच देकर और गुमराह कर उद्योगपतियों को बेचने का गोरखधंधा चल रहा है, जिसे रोकने की मांग विधायक विक्रम मंडावी ने किया है।

जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में कई अहम मांगें शामिल की गईं हैं। 

सभा में जिला पंचायत सुकमा के पूर्व अध्यक्ष हरीश कवासी, लालू राठौर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, शंकर कुडियम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, कमलेश कारम पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर, बसंत राव ताटी पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, सोमारू कश्यप पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, लच्चू राम मौर्य सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती पार्वती कश्यप पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, श्रीमती सरिता चापा पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, सोनू पोटाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बीजापुर, संत कुमारी मंडावी पूर्व सदस्य जिला पंचायत बीजापुर, बेनूहर रावतिया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बीजापुर, वेणुगोपाल राव, पुरूषोत्तम खत्री, अरूण वासम, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं जिलेभर से आए हुए ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button