छत्तीसगढ़

बारिश मे भी डटे रहे शिक्षक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम वा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन… देखें वीडियो 

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट 

बीजापुर (प्रभात क्रांति),  छ्ग शिक्षक साझा मंच के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बीजापुर जिले के सैकडों शिक्षकों ने तीन दिन से हो रही बारिश के बीच रैली एवं धरना प्रर्दशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।छ्ग शिक्षक साझा मंच के जिला संचालक प्रहलाद जैन एवं राजेश मिश्रा सह संचालक कैलाश रामटेके वा सुशील हेमला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूर्व मे भी युक्तियुक्तकरण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जून महीने मे राजधानी नया रायपुर मे रैली एवं धरना प्रर्दशन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर शिक्षा सचिव से वार्ता विफल हुई थी एवं शिक्षकों की माँगों को अनसुना कर दिया गया।जिस पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई।ऑंदोलन के प्रथम चरण के अंतर्गत आज प्रदेश के सभी ब्लाक मुख्यालयों मे धरना प्रदेशन किया गया।जिला मुख्यालय मे ब्लाक अध्यक्ष शांति लाल वर्मा,विजय चापड़ी,राजेश मिश्रा ,कैलाश रामटेके ,सुनील झाड़ी सुशील हेमला के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन एंव रैली के माध्यम से तहसीलदार सलामे को ज्ञापन सौंपा गया।

विकास खण्ड भैरमगढ़ मे जिला संचालक प्रहलाद जैन प्राँतीय उपाघ्यक्ष पुरुषोत्तम झाड़ी,के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन कर तहसीलदार घरत को ज्ञापन सौंपा गया।विकास खण्ड उसूर मे महेश यालम ,रुद्र प्रताप झाड़ी ,किशोर बारसे अलीम रिजवी के नेतृत्व मे ज्ञापन एस डी एम भूपेन्द्र गाँवरे को सौंपा गया।विकास खण्ड भोपालपटनम में योगेश वासम ,अप्पाजी शेखर वा संजय चिंतुर महेश शेट्टी के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन एस डी एम रीडर को सौंपा गया।सौंपे गये ज्ञापन मे प्रमुख माँगे इस प्रकार हैं 2008 के सेटअप को यथावत रखा जाये,सोना साहू प्रकरण उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार समस्त शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान सहित एरीयर्श राशि दिया जावे।पूर्व की भाँति समस्त प्रशिक्षित शिक्षकों की पदोन्नति की जावे।

आंदोलन मे सहयोग करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों मे महेन्द्र काशी, चन्द्रभान निषाद,केदार देशमुख,सी पुरुषोत्तम ,एट्टी राजन्ना, अनिल झाड़ी,टिल्लू संगम, राकेश गिरि, सरोजनी बंजारे, सरोजनी ठाकुर , सीमा कुड़ीयम आदि का विशेष योगदान रहा।

देखें वीडियो – 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button