राष्ट्रव्यापी बुनियादी उल्लास नवभारत साक्षरता का आयोजन…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), उल्लास साक्षरता महा परीक्षा केवल एक परीक्षा नहीं बल्कि उन हजारों लोगों के सपनों को साकार बनाने का एक माध्यम बनी जिन्होंने शिक्षा पाने की चाह तो रखी थी लेकिन परिस्थितियों के कारण पीछे रह गए यह न केवल उनके जीवन में बदलाव लाएगा बल्कि जिले को जन-जन तक साक्षर बनाने का एक माध्यम बने l
प्राथमिक शाला डिपोपारा आवराभाटा जिला दंतेवाड़ा में यह मुहिम 200 दिनों तक क्लास लेकर निरंतर शिक्षा देने का कार्य कर रही थी दिनांक 23.10.2025 को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 तक संचालित उल्लास साक्षरता कार्यक्रम में भाग लेकर परीक्षा को सफल बनाया,,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्न बाला मोहती,साक्षरता सचिव के द्वारा किया गया जिसमें जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों की उपस्थिति में महा परीक्षा संपन्न कराया गया l संस्था में उपस्थित ज्योति झाड़ी प्रधान अध्यापिका सुनीता बघेल, शीला सरवन वालंटियर टीचर के रूप में अखिलेश उपस्थित रहेl