विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में सर्व हिन्दू समाज की बैठक सम्पन्न……
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में दिनांक 25 फरवरी को सर्व हिन्दू समाज के द्वारा समाज प्रमुख के रूप में प्राधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष- सचिव, मांझी, चालकी नाईक, पाईक, के अलावा हर समाज के गणमान्य नागरिकों ने इस बैठक में सम्मिलित होकर इस विकासखण्ड के लिए निम्न प्राधिकारीयों को सर्व सम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष – मोसोराम पोडयामी, उपाध्यक्ष भरत कश्यप, शंकर बघेल, पीलासीग बघेल, सचिव श्री- अजय बघेल समिति – के मार्ग दर्शक एवं मिडिया प्रभारी श्री उमाशंकर ठाकुर जी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संघ के प्रमुख श्री सुकाल राम बघेल, श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर श्री रामनारायण आचार्य श्री बोरगुरामम श्री अयोध्या प्रसाद ठाकुर श्री रविपटनायक जी एवं अन्य 120 लोगों ने भाग लिया, सर्व हिन्दू समाज द्वार समाज को मजबुती एवं एकता हेतु जातिवाद, छुआछूत एवं धर्मान्तरण पर कठोरता के साथ रोक लगाने का संकल्प पारित किया गया ।