यूनिटी मार्च में उमड़ा जनसैलाब, सांसद महेश कश्यप ने पदयात्रा में युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया….


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम करीतगांव से दिनांक 24 नवम्बर को सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में निकली यूनिटी मार्च पदयात्रा में अभूतपूर्व जनसमर्थन देखने को मिला। ”एक भारत, आत्मनिर्भर भारत“ के संदेश के साथ आयोजित इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, युवा, विद्यार्थी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर किया गया ।

करीतगांव से दंतेश्वरी मंदिर तक ऐतिहासिक पदयात्रा
यह पदयात्रा ग्राम करीतगांव से प्रारंभ होकर कोहकापाल, गुमड़ेल, मालगांव और ईरिकपाल होते हुए जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में संपन्न हुई । यात्रा के दौरान जगहदृजगह पर फूल-मालाओं और नारों के साथ भारी स्वागत किया गया, जिससे पूरा मार्ग जनसैलाब में बदल गया ।

हजारों युवाओं की भागीदारी
स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीण समुदाय, भाजपा के युवा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे एवं मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी द्वारा किया गया ।
नशामुक्त समाज और युवा जागरूकता का संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर सांसद महेश कश्यप ने कहा ”आज के युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं । आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है, जब युवा नशे और गलत आदतों से दूर रहकर खेल, शिक्षा और राष्ट्रसेवा में आगे आएं। हमें खेल भावना और अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाना होगा ।“ उन्होंने युवाओं से देश-निर्माण की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जगदलपुर जिला प्रशासन के कमिश्नर, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी सीनियर एवं पूर्व पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ वनिष्ठ जन कार्यक्रम की सफलता के साक्षी बने ।





