छत्तीसगढ़

पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं हमला की घटना में शामिल फरार माओवादी गिरफ्तार, फरार माओवादी की गिरफ्तारी के लिये 5000/- का ईनाम है उद्घोषित, थाना भोपालपटनम् एवं केरिपु 170 की संयुक्त कार्यवाही…

ब्यूरो चीफ राजेश  कुमार :-

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिला में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 01/02/2023 को थाना भोपालपटनम् एवं केरिपु 170/बी चेरपल्ली की संयुक्त टीम करकावाया की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान करकावाया से माओवादी घटना में फरार आरोपी महेश तलाण्डी पिता इस्तारी उम्र 38 वर्ष निवासी करकावाया थाना भोपालपटनम् जिला बीजापुर को पकड़ने में सफलता मिली । पकड़ा गया आरोपी थाना भोपालपटनम् क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01/11/2009 को कुचनूर के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़, दिनांक 19-03-2009 को पोषणपल्ली मंदिर के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना एवं दिनांक 15-04-2009 को चुनाव सुरक्षा डयूटी में तैनात बल को पोषणपल्ली के पास फायरिंग करने की घटना में शामिल था । पकड़ा गया माओवादी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर की ओर से 5000/- का ईनाम उद्घोषित है । उक्त के विरूद्ध थाना भोपालपटनम में 03 स्थाई वारंट लंबित है ।

पकड़े गये फरार माओवादी के विरूद्ध थाना भोपालपटपनम् में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button