सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के में दिनांक 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन.. देखें वीडियो :-
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के में दिनांक 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला बीजापुर मे किया जा रहा है , इस दौरान विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूका किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 31/01/24 को थाना गंगालूर परिसर में गंगालूर हाई स्कूल , गंगालूर आत्मानंद स्कूल, गंगालूर मिशन स्कूल ,गोंगला आश्रम शाला, तमोडी आश्रम शाला के बच्चों व आम नागरिकों, उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू, ज़ुम्बा प्रशिक्षिका रागिनी, लेखिका साहू यातायात शाखा से प्रधान आरक्षक दिनेश खांडे ,आरक्षक अवध सिन्हा और यातायात शाखा के अन्य कर्मचारी व थाना प्रभारी गंगालूर, निरीक्षक साकेत बंजारे थाना स्टाप के साथ स्कूली बच्चें व आम जनता को यातायात नियमों को पालन करने जागरूक किया गया ।
स्कूली बच्चों के द्वारा यातायात नियम के पालन करने के संदर्भ में पेंटिंग,रंगोली ,भाषण प्रतियोगिता में भाग लिये । प्रतिभागियों को यातायात शाखा द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
देखें वीडियो :-