बस्तर जिला में धान खरीदी का बन रहा रिकार्ड, जगदलपुर लेम्स में बड़ी मात्रा में किसानों ने बेचा धान…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ग्राफ निरन्तर बढ़ते जा रहा है बीते साल के मुताबिक इस साल धान खरीदी का रिकार्ड टूट चुका है । बस्तर जिला जगदलपुर के सभी जनपद पंचायत के लेम्स में किसान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर धान विक्रय कर रहे है ।
वर्तमान में जगदलपुर के पुसपाल लेम्स में लगभग 48416.40 क्विंटल धान खरीदी की गई जिसमें 737 किसानों ने धान विक्रय किया, इस लेम्स के 13 गावों के 737 किसानों का शाखा प्रबंधक तुलसी सेठिया एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा किसानों के धान लेम्स में जमा किया और उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार राशि का भुगतान भी की गई ।
वही ग्राम नानगुर लेम्स में 08 गांव आते है जिसमें 778 पंजीकृत किसान है इस क्षेत्र में 45508.00 क्विंटल धान खरीदी की गई, साथ ही बडेमुरमा में किसानों की संख्या 469 किसानों ने कुल 12 ग्राम के ग्रामीणों ने लेम्स में 34944.00 क्विंटल धान का विक्रय किया और यहां धान की उपार्जन की गई ।
इसी तरह जामावाड़ा लेम्स में लगभग 47274.00 क्विंटल की धान खरीदी की गई इस क्षेत्र में 06 ग्राम पंचायत तथा 9 गांव के 802 किसानों ने पंजीकृत करवाया था जिसमें 548 किसानों ने धान लेम्स में विक्रय कर छत्तीसगढ़ शासन के योजना का लाभ लिया । किसानों द्वारा लेम्स में धान का विक्रय करने के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा किसानों में उत्साह देखने को मिला ।
ग्राम पंचायत के सभी सरपंचों के द्वारा किसानों को लेम्स में धान विक्रय करने के लिए पूरी तरह सहयोग किया गया, लेम्स के शाखा प्रबंधक से इस संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि सभी किसान समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर संतुष्ठ है और धान का विक्रय भी लेम्स में बड़ी मात्रा में किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में यदि कोई किसान अपने धान लेम्स में विक्रय नही कर पाये है वे 04 दिन उनके पास समय है और इस अवधि में धान का विक्रय लेम्स में कर शासकीय योजना का लाभ ले सकते है ।