बीजापुर विधानसभा क्षेत्र 89 से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी रामधर जुर्री ने भरा नामांकन…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के व छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की क्षेत्रीय पार्टी से विधायक प्रत्याशी रामधार जुर्री ने भी भरा नामांकन पर्चा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 10 कदम गरीबी हटाओ अमित जोगी के नारा के साथ लड़ेगी चुनाव । बीजापुर से विधायक प्रत्याशी नये चेहरे को बनाये जाने पर जनता कार्यकर्ताओं व प्रदेश की पार्टी पदाधिकारी को धन्यवाद प्रेषित किये जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे वह विजय होंगे वह क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा करेंगे। साथ ही साथ भाजपा की 15 साल , कांग्रेस के 5 साल के कार्यों को लेकर कई आरोप लगाए और उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है दोनों पार्टियों को नाकार भी चुकी है । बीजापुर की जनता अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे को भारी मत देकर यह से विधायक व प्रदेश में सरकार भी बनायेगा।
नामांकन भरने हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ रैली निकाला गया कलेक्ट्रेट पहुंच जिले की वरिष्ठ पदाधिकारी चन्द्रैया सकनी, सुनिता तिवारी, गुड्डू कोरसा, महेश महेश धुर्वा, चल्मैया आंगनपल्ली, राजेन्द्र कोराम गुलशन भण्डारी ,जम्मू सिंह ठाकुर,गुण्डी तेलम व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भरा नामांकन ।