Uncategorized

जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खोदे जा रहे पक्के सड़क विभाग मौन…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन नल-जल योजना (जे.एम.जे.) इस योजना के तहत भारत के अंतिम घर तक नल जल योजना का लाभ पहुंचाने में युद्ध स्तर पर कार्य जारी है, केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को राज्य सरकार भी पूर्ण करने में लगी हुई है जिसका मुख्य उदेश्य भारत के अंतिम गांवों तक इस योजना को पहुंचाना है ।

इसी के तहत बस्तर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिशन जे.एम.जे (जल जीवन मिशन) योजना को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम घर तक पहुंचाने में ग्राम पंचायत एवं पी.एच.ई. विभाग की सहभागिता से कार्य किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है ।

किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के द्वारा पक्के सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसे विभिन्न योजनाओं के तहत बनाये गये पक्के सड़क को प्रत्येक पंचायत के आसपास काट कर जल जीवन मिशन योजना के हितग्राहियों तक इस योजना को पहुंचाया जा रहा है एवं खोदे हुए सड़को का मरम्मत भी संबंधित विभाग के द्वारा नही किया जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, जो एक चिंतनीय विषय है, यह कार्य का संपादन पीएचई विभाग के ठेकेदार और सरपंच के मिली भगत से योजना को संचालित किया जा रहा है ।

विगत कई वर्षो से 14वी वित्त, खनिज मद एवं अन्य मदों के द्वारा मिशन जे.एम.जे. योजना के पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायत के पारा, मोहल्ला में पानी की व्यवस्था पंचायत के द्वारा किया जा रहा था । किन्तु मिशन जे.एम.जे योजना प्रारंभ होने के बाद प्रत्येक पंचायत में करोड़ो रूपये के लागत से फिर से पाईप विस्तार किया जा रहा है जिसमें पक्के सड़क को क्षतिग्रस्त कर पाईप लाईन बिछाते हुए देखा जा सकता है ।

ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बकावण्ड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बोरपदर से मूली तथा मूली से करपावण्ड से पक्का सड़क बनाये गये है जो करपावण्ड और मटनार ग्राम पंचायत के बीच में बड़ी सड़क 4 व्हीलर सड़क को भी काट कर मिशन जे.एम.जे. योजना के तहत पाईप बिछाया गया है जिसमें ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट झलक रही है, ठेकेदार अपना जे.एम.जे. योजना के पक्के सड़क काट कर पाईप लाईन बिछाया जा रहा है । यदि कटे हुए सड़क का मरम्मत समय पर नही किया गया तो उसकी दूरदर्शा आगामी समय में स्पष्ट देखी जा सकती है।

ठेकेदार एवं सरपंच के आपसी समंजस से यह योजना कई जगह तो चल रहे है, किन्तु कई जगह यह योजना को सुचारू रूप से संचालन नही किया जा रहा है जिससे अव्यस्था का आलम है तथा इस योजना में भ्रष्टाचार स्पष्ट झलक रहा है देखने वाली बात यह है कि इस विभाग में अब तक कितने ग्राम पंचायत को मिशन जे.एम.जे. योजना को सफल बनाने में सहायक सिद्व हो सकता है यह आगामी समय बतायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button