Uncategorized

15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 14 अधिकारी कर्मचारियों को मिला वीरता पदक…निरीक्षक -01, सहायक उप निरीक्षक – 01, प्रधान आरक्षक- 03 एवं आरक्षक- 09 को मिला वीरता पदक…

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला बीजापुर के 14 अधिकारी कर्मचारियों को वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।

छत्तीसगढ़ में कुल 15 लोगो के नामों की घोषणा वीरता पदक के लिये की गई है, जिसमे माओवादी विरोधी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीजापुर के 14 अधिकारी/कर्मचारियों को इस सूची में शामिल किया गया है ।

थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत पोमरा के जंगलो में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला बीजापुर पुलिस पार्टी दिनांक 25/11/2022 पोमला हल्लूर की ओर अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान दिनांक 26/11/2022 को पोमरा के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 महिला सहित 04 माओवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बलो को बड़ी सफलता मिली एवं मौके से 01 नग काबाईन, 01 नग 303 रायफल, 01 नग 315 रायफल, 01 नग कंटरी मेड बंदूक, विस्फोटक, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई ।

उक्त घटना में उत्कृष्ट कार्य के लिये निरीक्षक निर्मल जांगड़े, सउनि गोपाल बोडडू, प्रआर/978 एमैया चिलमुल, प्रआर/1477 फूल्ला गोपाल, प्रआर/905 तुलाराम कुहरामी, आर/399 हेमंत एंड्रीक, आर/990 मोतीलाल राठौर, आर/255 सुकारू मण्डावी, आर/1229 मुन्ना कड़ती, आरक्षक 205 भीमा बेड़ता, आर/1260 गोविन्द सोढ़ी, आर/550 धनीराम कोरसा, आर/200 कुष्णा ताती एवं छसबल आर/781 कृष्णा गाली को वीरता पदक से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button