153 वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चिन्नाकोडेपाल, बीजापुर (छत्तीसगढ) ने “हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा” कार्यक्रम का किया आयोजन
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्नाकोडेपाल में 153 बटालियन के अमित कुमार, कमांडेंट की अध्यक्षता में विवेक सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, उपेन्द्र निरंजन, उप कमाण्डेंट और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सीआरपीएफ की 153 बटालियन के जवानों द्वारा ” हर घर तिरंगा “महोत्सव के अवसर पर यूनिट मुख्यालय चिन्नाकोडेपाल से होकर बीजापुर एवं आसपास के क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई।
आसपास के लोगों को तिरंगा एवं आजादी के महत्व के विषय में बताया गया और साथ ही तिरंगा झण्डा का भी वितरण किया गया। इस अभियान का मकसद था कि आस-पास के नागरिकों, बच्चों एवं युवाओं में देशप्रेम की भावना को जागृत करना तथा प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने साकार करना। इस अवसर पर बटालियन कैम्प परिसर में वृक्षारोपण कार्यकम का भी आयोजन किया गया तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों / जवानों को भी वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया। ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को ‘एक वृक्ष माँ के नाम लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया। 153 बटालियन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के सभी दर्शकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।