Uncategorized

ध्वजारोहन समापन के बाद सी/229 वाहिनी केरिपु बल के कम्पनी कमाण्डर पुरूषोत्तम कुमार द्वारा शहीद स्मारक चौक आवापल्ली में 241 बटा0 केरिपु बल के शहीद सिपाही समैया माड़वी के स्मारक पर माल्याअर्पण किया गया साथ ही शहीद सिपाही समैया माड़वी को वीरता के लिए पदक पत्र (मरणोपरान्त) को उनकी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी माण्डवी को दिया गया

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार

बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 26, जनवरी 2024 शुक्रवार के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बीजापुर के आवापल्ली में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सी/229 बटालियन में 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कम्पनी कमाण्डर पुरूषोत्तम कुमार द्वारा झण्डा फहराया गया । इस अवसर पर आवापल्ली के एसडीपीओ तिलेश्वर यादव एवं एसएचओ निरी0 मनोज बन्जारे और स्थानीय जनप्रतिनिधी झण्डारोहन समारोह में उपस्थित रहे ।

झण्डा फहराने के बाद आस-पास के बच्चो को मिठाई वितरण किया गया । ध्वजारोहन समापन के बाद सी/229 वाहिनी केरिपु बल के कम्पनी कमाण्डर पुरूषोत्तम कुमार द्वारा शहीद स्मारक चौक आवापल्ली में 241 बटा0 केरिपु बल के शहीद सिपाही समैया माड़वी के स्मारक पर जाकर माल्याअर्पण किया गया ।

शहीद सिपाही समैया माड़वी को राष्ट्रपति के द्वारा उनकी उच्चकोटी के कर्तव्यपरायण एवं अदम साहस के लिए वीरता के लिए पदक (मरणोपरान्त) से सम्मानित किया गया। शहीद सिपाही समैया माड़वी को वीरता के लिए पदक पत्र (मरणोपरान्त) को उनकी पत्नी श्रीमति लक्ष्मी माण्डवी को दिया गया ।

वीरता के लिए पदक पत्र (मरणोपरान्त) के साथ में साल, फल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया । इनके द्वारा प्रदर्शित वीरता इस बल व आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button